जागता झारखंड संवाददाता शिकारीपाड़ा दुमका:-
शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र में हत्या की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। गुरुवार की देर रात थाना क्षेत्र के मंझलाडीह गांव स्थित कराम टोला में 63 वर्षीय वृद्ध महिला सुमिधन हांसदा की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
जानकारी के अनुसार, महिला अपने घर पर सो रही थी तभी देर रात किसी अज्ञात हमलावर ने धारदार हथियार से हमला कर उसकी हत्या कर दी। सुबह ग्रामीणों ने वृद्धा का शव देखकर शोर मचाया, जिसके बाद पूरे गांव में अफरातफरी का माहौल हो गया।
सूचना मिलते ही शिकारीपाड़ा थाना प्रभारी अमित कुमार लकड़ा दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे मामले की छानबीन शुरू की। थाना प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या वारदात धारदार हथियार से की गई प्रतीत होती है। हालांकि हत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चला है और अपराधी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।
पुलिस जांच में जुटी है और आसपास के लोगों से पूछताछ भी की जा रही है। लगातार हो रही हत्याओं से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है और लोग सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।
एक टिप्पणी भेजें